बंद घर का ताला तोड़ चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बंद घर का ताला तोड़ चोरी, जांच में जुटी पुलिस बंद घर का ताला तोड़ चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बंद घर का ताला तोड़ चोरी, जांच में जुटी पुलिस चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के पश्चिम मोहल्ले में एक बंद घर का ताला तोड़ चोरी की घटना हुई है। हालांकि, मकान मालिक के नहीं रहने के कारण कितनी की संपत्ति चुरायी गयी है, यह पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि राजेन्द्र रजक और दिलीप रजक दोनों बंगाल में रहते हैं। कभी कभार यहां आते हैं। शनिवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने देखा कि राजेन्द्र रजक के घर का ताला टूटा हुआ है।
सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस पहुंची। कमरे के अंदर जाने पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा दिखा। 112 के अधिकारी अंगद कुमार ने बताया कि गृहस्वामी को सूचना दी गयी है। उनके आने के बाद ही कितनी की संपत्ति चुरायी गयी है, इसकी जानकारी मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।