हॉस्पिटल प्रबंधक को गोली मारने की कोशिश
Gorakhpur News - बड़हलगंज के आंबेडकर चौराहे पर दुर्गावती हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज तिवारी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाने का प्रयास किया। घटना शुक्रवार की रात हुई, जब वे हॉस्पिटल से लौट रहे थे। गोली मिस हो गई और वे...

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज कस्बे के आंबेडकर चौराहे पर दुर्गावती हॉस्पिटल के प्रबंधक पर शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारने की कोशिश की। गोली मिस होने की वजह से वह बाल-बाल बच गए। प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में प्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि वह शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे हॉस्पिटल से राउन्ड लेकर अपने किराये के आवास पर स्कूटी से जा रहे थे। आंबेडकर चौराहे के पास सफेद रंग की यूको स्पोर्ट्स कार पीछा करने लगी। जब मैं बाईपास रोड स्थित सत्कार होटल के आगे बढ़ा तो उस कार सवार तीन से चार लोग मुझे ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किए।
जब मैं नहीं रुका तो उन लोगों ने मुझे जान से मारने के इरादे से असलहा निकाल कर फायर कर दिया। गोली मिस होने से मेरी जान बच गई और मैंने स्कूटी तेज गति से भाग दी। वे लोग मेरा पीछा करने लगे, मैंने जनसेवा हॉस्पिटल की गली में घुसकर अपनी जान बचाई। इस मामले में एसओ चन्द्रभान ने बताया कि तहरीर मिली है। रास्ते की सीसीटीवी खंगाली जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्गावती हॉस्पिटल के चिकित्सक को मिल चुकी है रंगदारी की धमकी दुर्गावती हॉस्पिटल के संचालक सर्जन डॉ. मनोज यादव व उनके हॉस्पिटल पर कार्यरत डॉ. रोली पुरवार को भी दो वर्ष पूर्व रंगदारी की धमकी मिल चुकी हैं। जिसपर कुछ दिन तक डॉ. मनोज को सुरक्षा गार्ड भी मिला था। डॉ. मनोज का कहना है कि अगर अस्पताल के चिकित्सक, प्रबंधक सुरक्षित नहीं हैं तो वह मरीज की सेवा कैसे करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।