Dr Ambedkar Service Campaign Pre-Camp Initiatives and Police Crackdown on Alcohol Trade in Chhapra सभी पात्र लोगों को सरकारी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDr Ambedkar Service Campaign Pre-Camp Initiatives and Police Crackdown on Alcohol Trade in Chhapra

सभी पात्र लोगों को सरकारी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले

छपरा में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर से पहले प्री-कैम्प गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने और उनके निष्पादन को सुनिश्चित करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 3 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
सभी पात्र लोगों को सरकारी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले

छपरा, नगर प्रतिनिधि। डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर से पहले प्री-कैम्प में अधिक से अधिक सेवाओं,योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर इनका निष्पादन शिविर से पूर्व सुनिश्चित करें।शिविर के अवसर पर अधिक से अधिक पात्र लोगों को सेवाओं,योजनाओं का लाभ देना अहम है। यह बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने इस अभियान के समीक्षा के क्रम में शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि प्री कैम्प गतिविधि को पूरी सार्थकता के साथ करना है इसमें अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसमें शिथिलता बरतने पर संबंधित शिविर के प्रभारी व विभिन्न विभागों के स्थानीय पदाधिकारी,कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी जिस विभाग से संबंधित आवेदनों में अप्रत्याशित कमी होगी।

संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई होगी। प्री कैम्प में प्राप्त आवेदनों का यथा संभव कैम्प से पूर्व निष्पादन कर कैम्प के अवसर पर आवेदक को देय योजना-सेवा का लाभ प्रदान करना है।कैम्प में प्राप्त आवेदनों का भी यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं-सेवाओं के आवेदनों का त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ व अन्य पदाधिकारी जुड़े थे। - जिले के अलग-अलग थाना पुलिस ने 1350 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 1350 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई और शराब भी पुलिस ने जब्त किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अप्रैल माह में चलाए गए अभियान में यह कार्रवाई की गई है। 7064 लीटर शराब जब्त भी की गयी है। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन बिक्री.भण्डारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त कार्रवाई की गई है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।