परसा में दो के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
परसा में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के तहत जेईई हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई। माडर टोले और भलवहिया में बिना कनेक्शन बिजली चुराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अशोक राय पर 34,125 रुपये...

परसा । बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के तहत जेईई हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान माडर टोले व भलवहिया में अभियान चलाया गया। मानव बल के सहयोग से इस अभियान के तहत बिना कनेक्शन के टोका फंसाकर बिजली चुराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तार व टोका जब्त किया गया। जेईई ने बताया कि माड़र टोला में बिना बिजली कनेक्शन के जनरल स्टोर की दुकान में बिजली चोरी के मामले में माड़र टोला निवासी अशोक राय के खिलाफ 34,125 रुपये का दंड लगाया गया है। वहीं भलुवहिया में नवनिर्मित मकान में बिना कनेक्शन के बिजली चोरी के मामलें में विनोद राय पर 47,968 रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।