Murder Suspicions Arise in Rajasthan Driver s Death Case मृतक चालक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMurder Suspicions Arise in Rajasthan Driver s Death Case

मृतक चालक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bagpat News - राजस्थान के बडौत में चालक वीरेन्द्र का शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से जांच की मांग की। आरोप है कि वीरेन्द्र की हत्या उसके साथी और एक उपनिरीक्षक ने मिलकर की। एसपी ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 4 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
मृतक चालक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

राजस्थान के चालक के बडौत में मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से जांच की मांग की। उन्होने एक साथी और उपनिरीक्षक पर हत्या का आरोप भी लगाया। राजस्थान के धोलपुर का चालक वीरेन्द्र आगरा की कैमिकल कम्पनी में ट्रक चलाता था। वह बडौत में एक साथी के साथ कमरा लेकर किराए पर रहता था। 26 अप्रैल को उसका शव बडौत में छपरौली रोड पर पडा मिला था। शनिवार को उसके परिजन खेकड़ा तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होने एसपी सूरज कुमार राय के समक्ष वीरेन्द्र की हत्या की आशंका जताई। आरोप लगाया कि हत्या उसके साथ किराए के मकान में रहने वाले और बडौत कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने मिलकर की है।

उसको शराब में मिलकर जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। एसपी ने मृतक के चाचा नत्थी सिंह व अन्य लोगों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।