Delhi government will bring transparency bill for determining school education fees स्कूल शिक्षा की फीस निर्धारण के लिए दिल्ली सरकार इस दिन लाएगी पारदर्शिता विधेयक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi government will bring transparency bill for determining school education fees

स्कूल शिक्षा की फीस निर्धारण के लिए दिल्ली सरकार इस दिन लाएगी पारदर्शिता विधेयक

दिल्ली सरकार स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक लाने की तैयारी में है। इसके लिए मई में बिल लाया जाएगा।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल शिक्षा की फीस निर्धारण के लिए दिल्ली सरकार इस दिन लाएगी पारदर्शिता विधेयक

हालिया दिनों में दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर आए दिन शिकायतों के दौर देखने को मिले हैं। इसके चलते दिल्ली की भाजपा सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। दिल्ली की भाजपा सरकार ने स्कूलों में फीस को निर्धारित करने के लिए विधेयक लाने का तय किया है। दिल्ली सरकार स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक लाने की तैयारी में है। इसके लिए मई में बिल लाया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एनएनआई के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा। कुछ दिनों पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में फीस रेगुलेट करने के लिए कैबिनेट में बिल लाया जाएगा। इस बिल से बच्चों से बच्चों के माता पिता को राहत की सांस लेगी।

सीएम रेखा गुप्ता और आशीष सूद ने उस समय घोषणा करते हुए कहा था कि अगर बगैर कमेटी की सहमति फीस बढ़ाई गई तो इस पर एक लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही सरकार स्कूल को टेकओवर भी कर सकती है।इस तरह सरकार लोगों को राहत दिलाने के लिए इस तरह का विधेयक ला रही है ताकि लोगों को बढ़ती शुल्क से राहत दिलाई जा सके।