नाबालिग बहन से दुष्कर्म के दोषी को पांच साल की कैद
नई दिल्ली में एक भाई को अपनी नाबालिग सगी बहन के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में अदालत ने पांच साल की कठोर सजा सुनाई है। अदालत ने पीड़िता के साहस की सराहना की और उसे तीन लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। तीस हजारी अदालत ने भाई को नाबालिग सगी बहन से दुष्कर्म का दोषी ठहराते हुए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बबीता पुनिया की अदालत ने कहा कि दोषी ने पारिवारिक रिश्तों के सबसे पवित्र बंधन भाई-बहन के भरोसे को तोड़ने का अपराध किया है। अदालत ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि पीड़िता को उसके ही परिवार ने सच बताने से रोकने का प्रयास किया।
उसके बावजूद लड़की ने साहस दिखाया और पूरी घटना अदालत में बयां की। अदालत ने पीड़िता के साहस की सराहना की। अदालत ने पीड़िता को तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि यह मुआवजा उनके शारीरिक और मानसिक दर्द की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सहायता करेगा। नियमित काउंसलिंग के आदेश बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट में बताया गया कि बच्ची भावनात्मक रूप से बेहद परेशान है। वह सगे भाई को जेल में भेजने की वजह से अपराध बोध महसूस कर रही है। अदालत ने समिति को निर्देश दिया है कि आवश्यकता के मुताबिक पीड़िता और उसके परिवार की नियमित काउंसलिंग कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।