बच्चों के दातों में बढ़ रही कैविटी की समस्या, मेडिकल कालेज में भीड़
Shahjahnpur News - बच्चों की गलत खानपान की आदतों के कारण दांतों में रोग लगने की समस्या बढ़ रही है। मां द्वारा बच्चे को दूध पिलाने के बाद सही से सफाई न करने और मीठी चीजें खिलाने से दांतों में कैविटी और कीड़े लगने लगते...

बच्चों के खानपान की गलत आदतों के कारण तमाम रोग उत्पन्न हो जाते हैं, उनमें से एक है दांत में रोग लगना। छोटे बच्चों के दांतों में रोग लगने का कारण कहीं न कहीं उनकी मां भी होती हैं। अक्सर मां द्वारा निपुल वोतल लगाकर छोड़ देती हैं तथा बच्चे के दूध पीने के बाद वैसे ही बच्चे को सुला देती हैं। इससे बच्चों के मुंह में जीवाणु कैविटी के रूप में फैल जाते हैं। जिससे बच्चों को कैविटी सहित कीड़े लगना आदि रोग लग जाते हैं। इन दिनों ज्यादातर बच्चों के दूध के दातों में कीड़ा लगने के मामले सामने आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में 15 सौ मरीजों में करीब 150 पर्चे तो दांत संबंधित बनते हैं। जिसमें से बच्चों के मामले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक बच्चों का इलाज कर सावधानी बरतने के लिए अभिभावकों को जागरूक भी कर रहे हैं। डाक्टरों के अनुसार बच्चों को टॉफी-चॉकलेट व अन्य मीठी वस्तुएं खिलाते रहते हैं। कई बार बच्चे स्वयं ऐसी वस्तुओं को लेकर खाते हैं या उसे पाने की जिद करते हैं। ऐसी वस्तुओं को बहुत अधिक मात्रा में खाने-पीने से बच्चों के दूध के दांत सडऩे लगते हैं। उनमें कैविटी व मल्टिपल कैविटी की समस्या होने लगती है। कई बच्चों के दांतों में नियमित ब्रश नहीं करने से कैल्कुलस भी बन जाता है, जिसे पत्थर भी कहते हैं। वहीं कई बच्चों के दांत खोखले हो जाते हैं। मेडिकल कॉलेज की दंत चिकित्सक डॉ. श्वेता गुप्ता ने जानकारी टेड हुए बताया कि बच्चों को सुबह-शाम ब्रश कराना जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर रात में बैक्टीरिया व कीटाणुओं को पनपने का मौका मिलता है। इससे दांत में कीड़े लगने से वह खोखले होने लगते हैं। दांतों में कैविटी ज्यादा गहरी हो जाने पर रूट कैनाल कराने की भी जरूरत पड़ जाती है। वक्त पर इलाज नहीं कराने पर बच्चों के दांत सही नहीं निकलते। इसके साथ ही उनके दांतों में भीषण दर्द भी होने लगता है। अभिभावकों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मेडिकल कॉलेज की दंत चिकित्सक डॉ.श्वेता गुप्ता ने बताया कि बच्चों में दूध पिलाने के बाद साफ सफाई बेहतर रखें, जरा सी लापरवाही पर दांत में रोग लगने से बचा नहीं सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।