आपके दिल में हमारे लिए कितनी…'; मनजिंदर सिरसा ने 1984 के दंगों को लेकर राहुल गांधी पर बोला हमला
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने उस वीडियो को लेकर राहुल की कड़ी निंदा की, जिसमें अमेरिका में एक सिख युवक उनसे दंगों के आरोपी नेताओं के साथ कांग्रेस के संबंधों पर सवाल उठाता दिख रहा है।

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। सिरसा ने रविवार को उस वीडियो को लेकर राहुल गांधी की कड़ी निंदा की, जिसमें अमेरिका में एक सिख युवक उनसे दंगों के आरोपी नेताओं के साथ कांग्रेस के संबंधों पर सवाल उठाता दिख रहा है।
सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी का एक वीडियो अब सामने आया है, जिसे दबा दिया गया था। इस वीडियो में एक सिख युवक उनसे पूछ रहा है कि 1984 के सिख नरसंहार में शामिल रहे कमल नाथ और जगदीश टाइटलर जैसे लोग अभी भी कांग्रेस में क्यों हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे यह देखकर दुख और खेद हुआ कि राहुल गांधी आज भी उसी अहंकार और घृणित सोच में डूबे हुए हैं। मुझे दुख है कि कांग्रेस ने 1980 में जो कुछ किया, आज भी वह व्यक्ति उसके लिए माफी मांगने को तैयार नहीं है।"
सिरसा ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं के साथ लगातार जुड़े रहने पर अब दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं। "मैं आज उनसे कहना चाहता हूं कि अब अमेरिका में भी सिख आपसे पूछ रहे हैं कि आप कब अपनी पार्टी से कमल नाथ और जगदीश टाइटलर को निकालेंगे। आप उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, तो यह साफ है कि आपके दिल में हमारे लिए कितनी नफरत है।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार में हमारे लिए नफरत बनी रहेगी। यह बात आपके वीडियो से साफ हो जाती है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हाल ही में हुई राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा के कथित वीडियो से एक क्लिप शेयर की है।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी राहुल गांधी पर भगवान राम और अन्य देवताओं को 'पौराणिक' बताने के लिए निशाना साधा। चुघ ने कहा कि भगवान राम कोई मिथक नहीं, बल्कि देश की आत्मा हैं। हर प्राणी में राम हैं। अगर आप इटली का चश्मा पहनेंगे, तो भगवान राम को कैसे खोजेंगे?
भाजपा नेता ने प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध पंक्ति 'जब नाश मनुज पर छाता है, तो पहले विवेक मर जाता है' का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर भगवान राम और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस को ‘राम विरोधी’ करार देते हुए राम मंदिर के अभिषेक का बहिष्कार करने और पहले देवता के अस्तित्व को नकारने के लिए विपक्षी पार्टी की आलोचना की।