Thieves Target Medical Store in Harraiya Steal 40 000 Rupees मेडिकल स्टोर में सीढ़ी के रास्ते घुसे चोर ने 40 हजार उड़ाए, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThieves Target Medical Store in Harraiya Steal 40 000 Rupees

मेडिकल स्टोर में सीढ़ी के रास्ते घुसे चोर ने 40 हजार उड़ाए

Basti News - बस्ती के हर्रैया गेट के पास एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के पीछे की सीढ़ी से प्रवेश कर 40,000 रुपये नकद और हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान मालिक महेन्द्र कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 5 May 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल स्टोर में सीढ़ी के रास्ते घुसे चोर ने 40 हजार उड़ाए

बस्ती, हिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया गेट के बगल में देर रात चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया। दवा के दुकान में छत पर जाने के लिए बनी सीढ़ी रास्ते पर लगे दरवाजे को तोड़ दिए। इस रास्ते चोर घुस कर गल्ले में रखा 40 हजार रुपये नकदी उड़ा ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकान स्वामी ने शटर खोला तो दंग रह गए। गल्ले में रखा रुपया गायब था। दुकान का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी। हर्रैया कस्बा निवासी महेन्द्र कुमार सीएचसी गेट बगल मेडिकल स्टोर की दुकान संचालित करते हैं।

वह प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह 10 बजे के करीब दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर अंदर पहुंचे। गल्ले से नकदी गायब था। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे छत से लगे सीढ़ी के रास्ते वाले दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया है। दुकान से नगदी के अलावा हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने मामले की जांच पडताल की। पीड़ित दुकानदार महेन्द्र कुमार पुत्र काशीनाथ निवासी नगर पंचायत हरैया वार्ड नौ कुंवर नगर ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।