Rudholi Police File Case After Road Accident Dispute Involving Injured Biker पहले मारी ठोकर फिर धमकाया, मुकदमा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsRudholi Police File Case After Road Accident Dispute Involving Injured Biker

पहले मारी ठोकर फिर धमकाया, मुकदमा

Basti News - बस्ती, हिटी। रुधौली पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर हुए विवाद में केस

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 5 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
पहले मारी ठोकर फिर धमकाया, मुकदमा

बस्ती, हिटी। रुधौली पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर हुए विवाद में केस दर्ज किया है। वाल्टरगंज के बड़कुईंया निवासी मनमोहन त्रिपाठी ने तहरीर में बताया है कि दो मई की रात करीब साढ़े नौ बजे उनका भाई पवन त्रिपाठी सगरा पेट्रोल पम्प रुधौली गया था। तभी पीछे से एक कार ने भाई की बाइक में ठोकर मार दी। वह बाइक समेत नीचे गिर गया और घायल हो गया। इसके बाद उसी कार से चार-पांच लोग उतरे और उसे अपशब्द कहने लगे। कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली पहुंचाया गया।

कुछ देर बाद वहां कार सवार आधा दर्जन लोग पहुंचे और अपशब्द कहते हुए अभद्रता की। पुलिस ने वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बड़कुईंया निवासी मनमोहन त्रिपाठी की तहरीर पर रामबहादुर सिंह व पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।