घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
Gonda News - धानेपुर के भरावन गांव में एक विवाहिता ने ससुराल में आत्महत्या कर ली। ममता देवी ने अपने छोटे बच्चों और सास-ससुर के साथ रहकर फांसी लगाई। पति मुंबई में मजदूरी करता है। मृतका की मां ने पोस्टमार्टम के लिए...

धानेपुर (गोंडा) संवाददाता। भरावन गांव की एक विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा की ममता की शादी एक दशक पहले क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोमरही के मजरा भरवनगांव निवासी सिपाही लाल राजभर के साथ हुई थी। पति रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। घर पर विवाहिता अपने छोटे छोटे बच्चों व सास ससुर के साथ रहती है। रविवार की रात को विवाहिता ने घर के कमरे में छत में लगे सरिया के सहारे से साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी।
मृतका ममता देवी पत्नी सिपाही लाल राजभर के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। जिसमें शिवांशी 8 साल, रितेश 6 साल व साजन राजभर 3 साल है। महिला का पति करीब 2 साल से मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। घर पर मृतका के बूढ़े सास व ससुर व तीन छोटे बच्चे घर पर मौजूद थे। ऐसे में महिला ने आखिर फांसी क्यों लगाई इसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। मृतका की मां कृष्णावती ने थाने पर तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग किया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि फौती सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।