शिया पीजी कॉलेज में यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू
Lucknow News - - शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत ऑफलाइन पंजीकरण आरंभ हुए - कॉलेज

लखनऊ, संवाददाता। शिया पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी कॉलेज से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है। जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन आरंभ किए जाएंगे। शिया कॉलेज में स्नातक स्तर पर बीए की 1046, बीएससी गणित 288, बीएससी जीव विज्ञान 262, बीकॉम रेगुलर 700 व सेल्फ फाइनेंस 320, एलएलबी पांच वर्षीय 320, बीबीए और बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार में 60-60 सीट पर प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
इसी तरह परास्नातक स्तर पर एमए समाजशास्त्र, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमकॉम प्योर कॉमर्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स और एमएससी प्राणिशास्त्र कोर्स में भी दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन जारी हैं। आवेदन शुल्क एक हजार रुपए तय किया गया है। तीन नए पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश होंगे शिया पीजी में आगामी सत्र से बीकॉम ऑनर्स, एमएससी भौतिकशास्त्र और एलएलएम पाठ्यक्रम की भी पढ़ाई होगी। इन कोर्स की संबद्धता प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिससे अब प्रवेश को लेकर किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।