Construction of New Kali River Bridge Approved with 20 Crore Budget 20 करोड़ से काली नदी पर बनने वाले पुल का हुआ भूमि पूजन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsConstruction of New Kali River Bridge Approved with 20 Crore Budget

20 करोड़ से काली नदी पर बनने वाले पुल का हुआ भूमि पूजन

Hapur News - अच्छी खबर::::::काली नदी का पुल और संपर्क मार्ग का निर्माण होने से 20 गांवों को मिलेगा लाभ फोटो संख्या-15 हापुड़, संवाददाता। असरा से साफियाबाद लौटी मा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 5 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
 20 करोड़ से काली नदी पर बनने वाले पुल का हुआ भूमि पूजन

असरा से साफियाबाद लौटी मार्ग पर काली नदी पुल काफी समय से जर्जर हालात में है। सदर विधायक ने काली नदी पर पुल और पहुंच मार्ग बनाने की मांग की थी। विधायक की मांग पर शासन ने पुल निर्माण के लिए 20 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी थी। अब सोमवार को पुल व पहुंच मार्ग के निर्माण का भूमि पूजन हुआ। विधायक ने भूमि पूजन के बाद निर्माण कराने का नारियल फोड़ा। असरा से साफियाबाद लौटी मार्ग पर काली नदी का पुल करीब 35 साल पहले बनाया गया था। काफी समय से पुल पूरी तरह जर्जर है। ऐसे में स्वर्ग आश्रम रोड से किठौर जाने वाले कई गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने शासन से काली नदी के पुल का पुन: निर्माण कराने की मांग की थी। इसपर शासन से पुल व संपर्क मार्ग की स्वीकृति मिल गई। शासन ने लोक निर्माण विभाग को 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी थी। इस पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग की कार्यदाई संस्था सेतु निगम द्वारा कराया जाएगा। इस पुल निर्माण का सोमवार को भूमि पूजन किया गया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि इस पुल का निर्माण होने से करीब 20 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर मेरठ-हापुड़ सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी, अशोक बबली, अमित सिवाल, सुधीर शर्मा, महेश शर्मा, मनोज मुखिया, मंगत सिंह, अमित चौधरी, सोनवीर प्रधान, अंशु, सुभाष त्यागी, सोमवीर सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।