डीएम की गठित कमेटी करेगी अनियमितता की जांच
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत शिवापार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत शिवापार में कराए गए मनरेगा और अन्य कार्यो में अनियमितता किए जाने की शिकायत डीएम को शपथ पत्र के साथ और कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर की गई है। डीएम आलोक कुमार ने प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी को 15 दिनों के भीतर जांच कर आंख्या उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। विकास खंड पौली के ग्राम मटौली के रहने वाले बालेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह व बबलू कुमार पुत्र सर्वजीत ने डीएम को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र दिया।
इसके साथ ही 11 अप्रैल 2025 को बस्ती मंडल के मंडलायुक्त को प्रेषित शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत शिवापार के जरिए कराए गए मनरेगा एवं अन्य कार्यो में अनियमितता किए जाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की गई है। डीएम आलोक कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए 01 मई को दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी में अरविंद कुमार वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसााधन, तृतीय संतकबीरनगर, शिवेंद्र प्रताप सिंह अवर अभियंता भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन को शामिल किया गया है। जांच कमेटी को निर्देश दिया गया है कि प्रकरण की संयुक्त रूप से जांच कर आख्या एक पक्ष के भीतर डीपीआरओ कार्यालय और डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।