मजबूत Q4 रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान से निवेशक खुश, इस स्टॉक के लिए खोला खजाना, 18% की तेजी
Netweb Technologies shares: इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। जिसके आधार पर निवेशक भविष्य का फैसला कर रहे हैं। इस बीच नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार को 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

Netweb Technologies shares: इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। जिसके आधार पर निवेशक भविष्य का फैसला कर रहे हैं। इस बीच नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार को 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस भारी भरकम उछाल के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजे हैं। कंपनी ने बीते सप्ताह एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि नेट प्रॉफिट में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की तरफ से 3 मई को नतीजे जारी किए गए थे। चौथी तिमाही में ऑपरेशन्स से रेवन्यू 414.65 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 56 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के EBITDA में साल दर साल के आधार पर 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान नेटवेब टेक्नोलॉजी का EBITDA 59.80 करोड़ रुपये रहा है।
डिविडेंड भी दे रही है कंपनी
नेटवेब टेक्नोलॉजी ने बताया है कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 2.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। बता दें, इस तय डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है।
शेयरों पर टूट पड़े निवेशक
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 1563.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 18 प्रतिशत की उछाल के बाद 1681.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 12.30 बजे बीएसई में नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयर 1607 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।
आज की तेजी के बाद इस टेक स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों ने राहत की सांस ली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 39 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों का भाव 12.90 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।))