ट्रैकर यूनियन सदस्यों ने घेरा एआरटीओ का वाहन
ऋषिकेश में ट्रैकर-सूमो यूनियन के सदस्यों ने डग्गामारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन के सरकारी वाहन को घेर लिया और नियम विरुद्ध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यूनियन के सदस्यों...

ट्रैकर-सूमो यूनियन ऋषिकेश के सदस्य शहर में डग्गामारी पर भड़क गए। उन्होंने चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में एआरटीओ प्रवर्तन के सरकारी वाहन को घेर लिया। उन्होंने इस तरह के वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की, जिस पर एआरटीओ ने उन्हें नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। सोमवार को यूनियन के सदस्य चारधाम ट्रांजिट केंद्र पहुंचे। यहां एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत के सरकारी वाहन को यूनियन सदस्यों ने घेर लिया। उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में पंजीकृत वाहनों के ऋषिकेश में डग्गामारी करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि शहर और पर्वतीय रूटों पर डग्गामारी से उनका रोजगार पूरी तरह से चौपट हो गया है।
उन्हें पर्यटन और यात्रा सीजन में भी सवारियां नहीं मिल पा रही हैं, जिससे परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा गया है। वहीं, एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि नियम विरुद्ध वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। चेकपोस्ट पर भी लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। बावजूद, इस तरह की शिकायत मिली हैं, जिस पर सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर यूनियन सदस्यों में हरीश रावत, मुकेश तिवाड़ी, जय सिंह चौहान, राकेश थपलियाल, बिनश सिंह कलूड़ा, अनिल सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, विनय पुरोहित, सुनील डंगवाल, राहुल पांडे, ज्योति प्रकाश, अशोक कृषाली, बालम सिंह, ज्योति रावत, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।