BRA Bihar University Employee Union Elections Candidates Nomination and Scrutiny Announced अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRA Bihar University Employee Union Elections Candidates Nomination and Scrutiny Announced

अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन और स्क्रूटनी की प्रक्रिया हुई। अध्यक्ष पद पर रामकुमार और संजीव कुमार सिंह, सचिव पद पर गौरव और कुमार राजन, कोषाध्यक्ष पद पर अमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन और उसके बाद नामांकन की स्क्रूटनी हुई। चुनाव के रिटर्निंग अफसर डिप्टी रजिस्ट्रार टू डॉ. विनोद बैठा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार रामकुमार और संजीव कुमार सिंह मैदान में हैं। सचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवार गौरव और कुमार राजन मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष के लिए अमित भारद्वाज, प्रभात कुमार और विक्रम कुमार उम्मीदवार हैं। संयुक्त सचिव के लिए हिमांशु कुमार, लाल बाबू और विजय प्रताप सिंह उम्मीदवार हैं। सह सचिव के लिए अभय शंकर सिंह, चंदन कुमार और नवल किशोर चौधरी मैदान में हैं।

इसके अलावा कार्यकारी सदस्य के लिए अभिषेक आनंद, अजय कुमार यादव, अजीत आर्यन, आशीष कुमार, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार तिवारी, प्रेमानंद महतो, रंजीत कुमार, राशिद रजाद, सुभाष कुमार, सुधीर कुमार और सुधीर पासवान मैदान में हैं। कर्मचारी संघ का चुनाव 11 मई को है और उसी दिन रिजल्ट भी जारी किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।