DM s Meeting on Uninterrupted Power Supply Departments Must Designate Nodal Officers for Road Cutting केस्को की बगैर अनुमति कतई न करें रोड कटिंग, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDM s Meeting on Uninterrupted Power Supply Departments Must Designate Nodal Officers for Road Cutting

केस्को की बगैर अनुमति कतई न करें रोड कटिंग

Kanpur News - निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम की बैठक प्रत्येक विभाग नोडल अधिकारी भी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
केस्को की बगैर अनुमति कतई न करें रोड कटिंग

निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम की बैठक प्रत्येक विभाग नोडल अधिकारी भी नामित करें कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। केस्को की बगैर अनुमति कोई भी विभाग किसी तरह की रोड कटिंग न करें। लगातार रोड कटिंग से निर्बाध आपूर्ति के प्रयासों को बड़ा झटका मिल रहा है। अनुमति लेने के बाद ही कार्य शुरू करें। विभागीय समन्वय के लिए प्रत्येक विभाग रोड कटिंग कार्यों के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित करें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के साथ रोड कटिंग के संबंध में आयोजित समन्वय बैठक में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि असमंजस या असहमति की स्थिति में विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनसुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

खुदाई से संबंधित विभाग एवं एजेंसियां सीबीयूडी ऐप के माध्यम से रोड कटिंग की अनुमति लेने के बाद ही कार्य करें। बीएसएनएल से संबंधित किसी भी तरह की रोड कटिंग की सूचना के लिए विकास वर्मा से संपर्क करें। केस्को से संबंधित रोड कटिंग की अनुमति या यूटिलिटी शिफ्टिंग के संबंध में रवि श्रीवास्तव से संपर्क करें। सभी विभाग रोड कटिंग से संबंधित अनुमति एक सप्ताह के पहले ले लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ राकेश कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।