ग्रामीणों ने विधायक से की अवैध खनन की शिकायत
गदरपुर में विधायक अरविंद पांडे ने अवैध खनन की शिकायत पर ग्राम कुशालपुर का दौरा किया। ग्रामीण महिलाओं ने खनन की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। विधायक ने डीएम और कुमाऊं कमिश्नर से जांच कमेटी बनाने की...

गदरपुर, संवाददाता। सोमवार को सरोवर नगर के पास ग्राम कुशालपुर में बौर नदी में अवैध खनन की शिकायत पर विधायक अरविंद पांडे मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। ग्रामीण महिलाओं ने खनन की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इस पर उन्होंने डीएम नितिन सिंह भदौरिया और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर अवैध खनन की जांच के लिए कमेटी बनाने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ग 4 और 5 की भूमि में से बौर नदी के किनारे से अवैध खनन किया जा रहा है। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो खनन माफिया ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देते हैं।
बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस ग्राम कुशालपुर में आई थी तो कुछ ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाई। वीडियो बनाने वाले एक किशोर को पुलिस अपने साथ उठा ले गई और अभद्रता की। इस दौरान विधायक पांडे ग्रामीणों के साथ बौर नदी में हो रहे अवैध खनन को देखने पहुंचे। वहां पर खनन माफिया ने लगभग 20 से 25 फीट मिट्टी उठा रखी थी। इस पर उन्होंने डीएम और कुमाऊं कमिश्नर को फोन कर जांच कमेटी बनाने और रिपोर्ट देने के लिए कहा। इस दौरान सुरजीत सिंह, रणजीत कौर, नानको कौर, सिमरन कौर, सुरजीत सिंह, सोनू, अतुल पांडे, चंकित हुड़िया, राकेश भुड्डी, मनजीत सिंह बिट्टा, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। फोटो लाइन। 06जीडीपी01पी ग्राम कुशालपुर में सोमवार को ग्रामीणों से संबोधित करते विधायक अरविंद पांडे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।