डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल-बाल बचे कार सवार
Raebareli News - मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन ठप हो गया, जिसे...
अमावां,संवाददाता। मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए रोड पर आवागमन ठप हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कार चालक ने कार पर नियंत्रण कर लिया और कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया ।
तभी आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।