Train Collision Averted in Faridabad Stone Placed on Tracks कर्नाटक संपर्क क्रांति के इंजन से टकराया पत्थर, बड़ा हादसा टला, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTrain Collision Averted in Faridabad Stone Placed on Tracks

कर्नाटक संपर्क क्रांति के इंजन से टकराया पत्थर, बड़ा हादसा टला

फरीदाबाद में एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन ने रेलवे ट्रैक पर रखे बड़े पत्थर से टकराने से पहले ही लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार को काबू कर लिया। जीआरपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 5 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक संपर्क क्रांति के इंजन से टकराया पत्थर, बड़ा हादसा टला

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। होडल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर रविवार रात किसी ने बड़ा पत्थर रख दिया। इससे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर जा रही कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकरा गया। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन की रफ्तार पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाला। जीआरपी फरीदाबाद थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हजरत निजामुद्दीन से चलकर यशवतंपुर कर्नाटक जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार की रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई थी। इस ट्रेन का पहला ठहराव मध्य प्रदेश के ग्वालियर में है।

बताया जा रहा कि कि रात करीब नौ बजे ये ट्रेन शोलाका स्टेशन से आगे अप मेन लाइन पर मथुरा की ओर जा रही थी। तभी होडल में अचानक इंजन का पहिया एक बड़े पत्थर से जा टकरा गया और ट्रेन में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा। हालांकि इस दौरान ट्रेन को चला रहे लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रफ्तार को काबू किया और ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) फरीदाबाद थाना के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कोसीकलां के अधिकारी समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि ट्रैक पर करीब 20 किलो वजन का बड़ा पत्थर रखा था। जीआरपी के अधिकारियों ने पत्थर को मार्ग से हटाकर रूके ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया। ----- जीआरपी ने देर रात दर्ज किया मामला जानकारी के अनुसार ट्रैक पर पत्थर रखने की शिकायत उत्तर मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी रवि कुमार ने जीआरपी थाना को दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि सूचना मिलते ही टीम करीब 09:40 बजे रात मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान देखा गया कि निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के पास लगाए गए जाल को हटाया गया था। ऐसे में आशंका है कि कोई व्यक्ति जाली हटाकर ट्रैक पर आया और पत्थर रखकर फरार हो गया। जीआरपी थाना मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। ----- पिछले माह भी ट्रैक पर रखा था लोहे का एंगल जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को भी शरारती तत्वों ने पलवल के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का एंगल रखकर ईएमयू ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया था। तेज रफ्तार में चल रहे ईएमयू ट्रैन का पहिया लोहे के एंगल से टकराया था। उस मामले में भी जीआरपी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। आरपीएफ कोसी प्रभारी जीपी मीना का कहना है कि आशंका है कि रविवार रात को शरारती तत्वों ने ट्रैक पर पत्थर रखा होगा। पुलिस जांच में जुटी है। -- वर्जन रेलवे अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। साथ ही आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे। -राजपाल, एसएचओ, जीआरपी थाना फरीदाबाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।