धार्मिक नारेबाजी पर भड़के हिंदू संगठन, पंचायत
Bijnor News - चांदपुर नगर में धार्मिक नारे लगाकर व्यापारी कपिल कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ। मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर लोगों ने पंचायत बुलाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन...

चांदपुर नगर में धार्मिक नारे लगाकर व्यापारी की गाड़ी पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सही कार्रवाई न करने के विरोध में नगर के एक मोहल्ले में पंचायत की गई। साथ ही मामले में नामजद आरोपियों की तत्काल पकड़वाने की मांग की गई। अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने आश्वासन देकर लोगों को समझाकर शांत किया। तीन दिन पूर्व नगर के धनौरा मार्ग पर रेलवे फाटक पर भाजपा सदस्य व ईट-भट्ठा व्यापारी कपिल कुमार की गाड़ी पर दूसरे पक्ष के युवकों ने हमला कर दिया था। हमला करने वाले युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
वही दूसरी ओर घटना और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में सोमवार को नूरपुर रोड स्थित गुलमोहर कालोनी में सर्व समाज की पंचायत बुलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पंचायत में एसडीएम चांदपुर नितिन तेवतिया व थानाध्यक्ष संजय तोमर पहुंचे। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों दबिश दी जा रही है। आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। खोखे सील करने के निर्देश पंचायत के दौरान लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शहर में नूरपुर, हल्दौर, धनौरा व बास्टा मार्ग पर बिना परमिशन व नक्शे के चाय टपरी के नाम से दुकान खुली हैं। लोगों का आरोप है कि इन जगहों पर गलत लोगों का भी जमावड़ा रहता है। जो रात्रि के समय नशे की हालत में तेज गति से बाइक चलाते हैं। उन्होंने इन दुकानों को बंद करने की मांग उठाई। जिसके बाद एसडीएम नितिन तेवतिया व थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने नगर की सभी चाय टपरी का निरीक्षण किया और सभी को सील कराने के आदेश जारी कर दिए। वर्जन... व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में चार आरोपियों का चालान कर दिया गया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। वीडियो में भी आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। - विनय कुमार सिंह, एएसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।