Khelo India Youth Games Bihar Dominates with 74-Point Victory in Kabaddi कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब..., Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKhelo India Youth Games Bihar Dominates with 74-Point Victory in Kabaddi

कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब...

कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब...कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब...कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब...कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब...कबड्डी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
कबड्डी का जलवा : खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब...

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : राजगीर खेल परिसर में दूसरे दिन खेले गये 8 मुकाबले बालक वर्ग में बिहार ने हासिल की 74 अंकों से प्रचंड जीत पहला मैच ड्रा रहने के बाद जमकर पसीना बहा रही बालिका टीम दोनों वर्गों में टॉप की 8 टीमों के बीच हो रहे रोमांचक मुकाबले फोटो: कबड्डी 01-राजगीर खेल परिसर में सोमवार को पूल बी बालक वर्ग में भिड़ते बिहार व गोवा के खिलाड़ी। कबड्डी 02-राजगीर खेल परिसर में सोमवार को पूल बी बालिका वर्ग में मुकाबला करती यूपी और तामिलनाडु की टीम। राजगीर/बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। राजगीर खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कबड्डी का जलवा दिख रहा है।

मैट पर खिलाड़ी एक-दूसरे से जोर-आजमाईश कर रहे हैं। दर्शकों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब वाली कहावत बदलकर खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब हो गयी है। आगे चलकर इन्हीं में कुछ खिलाड़ी प्रीमियर कबड्डी लीग में टीवी पर खेलते दिखेंगे। कई खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर अपने परिवार का मान बढ़ाएंगे। सोमवार को प्रतियोगिता में कुल 8 मुकाबले खेले गये। सुबह-शाम 4-4 मुकाबले खेले गये। 4 बालक वर्ग के तो 4 बालिका वर्ग के। दोनों वर्गों में टॉप की 8 टीमों के बीच कमाल का रोमांचक मुकाबला हो रहा है। सुबह में खेले गये बालक वर्ग के मैच में बिहार की टीम ने प्रचंड जीत हासिल की। टीम ने गोवा को 74 अंकों के बड़े अंतर से हराया। बिहार की टीम इस प्रतियोगिता के एक मैच में सबसे अधिक 88 अंक हासिल करने वाली टीम बन गयी है। इधर, पहला मैच आसाम के खिलाड़ी ड्रा खेलने वाली बिहार की लड़कियां अगले मुकाबलों के लिए जमकर पसीना बहा रही है। दोनों सत्रों में अभ्यास कर रही टीम : बालिका टीम सुबह-शाम दोनों सत्रों में अभ्यास कर रही है। पहले मुकाबले में बढ़त बनाने के बावजूद बिहार की टीम को आसाम के साथ अंक बाटना पड़ा। टीम अटैक के साथ डिफेंस को भी मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। कोच रिमी सिंह ने कहा कि पहले मैच में हुई गलतियों को सुधारने के लिए लड़कियां कड़ी मेनहत कर रही है। टीम का लक्ष्य पदक तालिका में अपना नाम दर्ज करवाना है। सरकार ने इस बार बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करायी है। खिलाड़ियों को जरूरी साधन मिले हैं। जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अब पहले से अधिक अवसर मिल रहे हैं। नौकरी मिलने की योजना से खिलाड़ी प्रेरित हो रहे हैं। बिहार में खेलों का भविष्य काफी उज्जवल है। बिहार ने गोवा को रौंदकर हासिल किये पूरे अंक प्रतियोगिता में स्थापित किये कई नये रिकॉर्ड अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन से सेमीफाइल की राह होगी आसान राजगीर, निज संवाददाता। कबड्डी बालक वर्ग में मेजबान बिहार की टीम ने सोमवार को अपना पहला मुकाबला गोवा की टीम के साथ खेला। इस मैच में बिहार के खिलाड़ियों ने इस साल अब तक खेले गये मैचों में कई रिकॉर्ड बना दिये। गोवा का रौंदकर बिहार ने पूरे अंक हासिल किये। इस जीत से बिहार की टीम का हौसला बढ़ेगा और बेहतर प्रदर्शन से सेमीफाइनल की राह आसान होगी। बिहार ने एकतरफा मुकाबले में 88-14 से गोवा को मात दे दी। बिहार के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, गोवा के खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए तरसते रहे। मैच की शुरुआत से ही बिहार की टीम ने हमलावर रूख अख्तियार किया। पहले हाफ में बिहार ने 33 अंक हासिल किये। इसमें बोनस के दो और ऑल आउट के 6 अंक शामिल थे। गोवा की टीम मात्र 6 अंक बना सकी। दूसरे हाफ में बिहार की टीम ने और अच्छा खेल दिखाया और 55 अंक हासिल किये। इसमें ऑल ऑउट के 10 अंक शामिल थे। यानि बिहार की टीम ने गोवा को मैच में 8 बार ऑल आउट किया। गोवा की टीम मात्र 8 अंक ही बना पायी। बालक वर्ग में हुआ दूसरा मुकाबला कांटे का रहा। आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से हराया। हालांकि पहले हाफ में छत्तीसगढ़ 18-15 से आगे था। दूसरे हाफ में आंध्रप्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया और कुल 28 अंक हासिल किये। जबकि, छत्तीसगढ़ की टीम को सिर्फ 19 अंक मिले। बालिका वर्ग में आंध्रप्रदेश और राजस्थान जीता: सुबह में बालिका वर्ग में दो मुकाबले खेले गये। इसमें आंध्रप्रदेश और राजस्थान ने जीत हासिल की। पहले मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से मात दी। राजस्थान की टीम ने दोनो हाफ में बेहतर खेल दिया। पहले हाफ में 22 तो दूसरे हाफ में 21 अंक हासिल किये। वहीं, छत्तीसगढ़ की टीम पहले हाफ में 18 और दूसरे हाफ में 15 अंक हासिल कर सकी। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश किसी तरह 2 अंकों से तमिलनाडु से जीत सका। यूपी ने 28 तो तमिलनाडु ने 26 अंक अर्जित किये। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते रहे। हालांकि, पहले हाफ में तमिलानाडु की टीम ने यूपी के 11 के मुकाबले 17 अंक बनाकर अच्छी-खासी बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने बाजी पलट दी। यूपी ने 17 अंक बनाये तो तमिलनाडु मात्र 9 अंक बना सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।