पुपरी में पांच दिनों से लापता युवक का तालाब में मिला शव
पुपरी के झझिहट तालाब में पांच दिनों से लापता युवक आलोक कुमार का शव मिला। आलोक 34 वर्ष का था और उसकी पहचान उसके वस्त्रों से की गई। 30 अप्रैल को वह अपने घर से बाजार के लिए निकला था। पुलिस ने शव को...

पुपरी। पुपरी के झझिहट 527सी फोरलेन से पश्चिम श्याम सुंदर तालाब में सोमवार को पांच दिनों से लापता युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तालाब से शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान मृतक की पहचान चैनपुरा गांव निवासी सिंगियाही रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विपिन बिहारी यादव के पुत्र आलोक कुमार (34) के रूप में की गई हैं। वर्तमान में नगर परिषद जनकपुररोड वार्ड 18 रहते थे। घटना की खबर मिलने पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, एसआई रंजीत कुमार सिंह, शैलेश कुमार, एएसआई दिलीप कुमार व पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
फिर बाद में युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव काफी फूल गया था। मछलियों के द्वारा शव के पैर व मुंह से पास से मांस खिंचने से चेहरा अष्पष्ट है। शव पर पाए गए वस्त्र से परिजनों के द्वारा पहचान कर ली गई है। जिन्स से आलोक का मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल की सुबह 09 बजे मृतक युवक आलोक कुमार अपने सिंगियाही रोड आवास से साइकिल से बाजार की ओर निकला था। दिन के 11 बजे आलोक की पत्नी मोबाइल से बातचीत की। आलोक ने बताया कि वह जनकपुररोड स्टेशन के पास है। इसके बाद से आलोक का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। काफी खोजबीन के बाद भी आलोक के बारे में कोई पता नही चल सका है। इस घटना को लेकर विपिन बिहारी यादव के द्वारा पुपरी थाने में आलोक कुमार के लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिकोण में युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने का प्रतीत होता है। डीएसपी अतनु दता ने बताया कि युवक के शव को पोष्टमार्टम में भेजा गया है। पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत किस वजह से हुई है। लापता आलोक के शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम : घर से लापता युवक आलोक कुमार का शव पांच दिन बाद झझिहट तालाब में बरामदगी की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आलोक के शव की पहचान करते हुए पिता विपिन बिहारी यादव ने आपा खो दिया। युवा पुत्र के शव देखते ही वह जमीन पर बैठकर चिंता की सागर में खो गए। आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलोक की पत्नी चीत्कार मारकर बेहोश हो जाती है। मृतक आलोक के सिंगियाही रोड आवास व चैनपुरा गांव स्थित पैतृक निवास पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा है। सभी लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।