सीओ ने की स्पा सैंटरों पर छापेमारी, संदिग्ध युवक युवतियों को परिजनों को सुपुर्द किया
Shamli News - सोमवार देर रात, शहर के कनिका कॉम्पलैक्स में स्थित स्पा सेंटर्स पर अनैतिक कार्यों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों को बरामद किया जबकि अधिकांश स्पा सेंटर्स पहले से...

सोमवार देर रात्रि शहर के कनिका कॉम्पलैक्स स्थित स्पा सैंटरों पर अनैतिक कार्यो की शिकायत पर सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने कोतवाली पुलिस व महिला पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। पुलिस के आने की सूचना पहले ही लीक होने पर आधे से ज्यादा स्पा सैंटर बंद मिले, लेकिन पुलिस ने मौके से तीन युवक व तीन युवतियों को बरामद किया। सोमवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेश पर सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने शहर के कनिका कॉम्पलैक्स स्थित स्पा सैंटरों पर अनैतिक कार्यो की शिकायत पर छापेमारी की। सीओ जैसे ही कनिका कॉॅम्पलैक्स पहुंचे तो कई स्पा सैंटर बंद मिले।
वही सघन चैकिंग की गई तो सीओ ने मौके से एक कमरे से तीन युवक व तीन युवतियां बरामद की। जिनसे पूछताछ की गई वह संतोषजनक जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। वही पुलिस की छापेमारी की सूचना पहले की लीक होने से स्पा सैंटर संचालक मौके से ताला लगाकर फरार हो गए थे। इससे पूर्व में भी पुलिस चैकिंग के दौरान स्पा सैंटरों में ताले लटके मिले थे। सीओ सिटी ने निर्देशित किया कि जो भी स्पा सैंटर या होटल चल रहे वह सभी संचालक अपने रजिस्ट्रेशन कॉपी और रजिस्टर लेकर कार्यालय में उपस्थित हो। छापेमारी के दौरान कोतवाली प्रभारी विरेन्द कसाना, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।