Jharkhand sahibganj electronics shop owner shot dead cctv footage reason unknown साहिबगंज में सरेआम इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार को मारी गोली,पुलिस तलाश रही हत्या की वजह, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand sahibganj electronics shop owner shot dead cctv footage reason unknown

साहिबगंज में सरेआम इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार को मारी गोली,पुलिस तलाश रही हत्या की वजह

शहर के कॉलेज रोड पर चैती दुर्गा स्थान से पहले स्थित इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में घुसकर अपराधियों ने रविवार की शाम करीब 7.40 बजे दुकानदार संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू (35) को गोली मार दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 5 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
साहिबगंज में सरेआम इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार को मारी गोली,पुलिस तलाश रही हत्या की वजह

शहर के कॉलेज रोड पर चैती दुर्गा स्थान से पहले स्थित इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में घुसकर अपराधियों ने रविवार की शाम करीब 7.40 बजे दुकानदार संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू (35) को गोली मार दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि दो युवक ग्राहक के रूप में पैदल ही दुकान में घुसे और बिल्कुल पास से सटाकर संजीव के सीने में गोली दाग कर मौके से चलते बने।

बताया जाता है कि एक अपराधी भगवा व दूसरा अपराधी काले रंग के गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था। घटना के समय संजीव दुकान के काउंटर पर बैठक सामने खड़े दो ग्राहक को सिलिंग पंखा दिखा रहा था। इसी दौरान मुंह ढककर दो युवक आकर दुकान में पहले से खड़े दोनों ग्राहक के पास कुछ देर खड़ा रहा ।

संजीव को लगा होगा कि शायद कोई ग्राहक सामान लेने आया होगा। पहले से खड़े दो ग्राहकों को पंखा दिखाने के क्रम में ही काला गमछे से मुंह ढके युवक ने कमर से कट्टा निकाल कर पास से संजीव के सीने में गोली दाग दी। उधर,आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दुकानदार को सदर अस्पताल ले आया। अस्पताल में ड्यूटी पर रहे डॉक्टर चंदन कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । परिजनों के अनुसार पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस बीच में एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है। घटना की वजह अभी बहुत स्पष्ट नहीं है। दोनों अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फोटो

सुनियोजित तरीके से संजीव को मारी गोली,वजह साफ नहीं

साहिबगंज। शहर के कॉलेज रोड पर चैती दुर्गा स्थान से पहले स्थित जीएस इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में रविवार को सरेशाम दो अपराधियों ने घुसकर दुकानदार संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू की हत्या कर सनसनी फैला दी है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया दोनों अपराधियों सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक घटना की वजह क्या है यह अब तक साफ नहीं हो सका है। दोनों अपराधी कौन है और कहां से आया था पुलिस इसका पता लगाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

पुलिस के मुताबिक पूरी घटनासीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज को देखने से एक बात साफ पता चल रहा है कि दोनों अपराधकर्मी संजीव की हत्या के इरादे से ही दुकान में आया था। बिना कोई बात किए सीधे कमर से कट्टा निकाल कर पास से गोली मारने के बाद मौके से भाग निकला है। इधर,परिजनों के अनुसार संजीव का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। वह बेहद मिलनसार स्वभाव का युवक था। फिर कौन इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है। घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

बाइक पर सवार होकर आए थे दोनों अपराधी

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों अपराधकर्मी बाइक पर सवार होकर आए थे। समझा जा रहा है कि बाइक को संजीव की दुकान से थोड़ी दूर पहले खड़ा कर पैदल ही दुकान तक वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए। इधर,घटना की सूचना मिलते ही नगर व जिरवाबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

सीने में आर-पार हो गई थी गोली

कॉलेज रोड स्थित जेएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान घटनास्थल से सदर अस्पताल लाने के क्रम में ही संजीव कुमार गुप्ता ने दमतोड़ दिया था। अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक गोली संजीव के सीने में बाएं तरफ पास से गोली मारी गई थी। डॉक्टर ने बताया कि गोली सीने में आरपार हो गई थी। अत्यधिक रक्तस्राव हो जाना भी उसकी मौत की एक प्रमुख वजह माना जा रहा है।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

अपराधियों के सुराग के लिए पुलिस संजीव के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस को सीसीटीवी से दोनों अपराधियों के हुलिया का पता चल गया है। पुलिस अपराधियों के भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के भी फुटेज को खंगाल रही है। इस मामले में हाल ही में जेल से छुटे एक अपराधी पर पुलिस को शक है। पुलिस फिलहाल उसकी कुंडली खंगाल रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अपने पीछे पत्नी के अलावा सात साल की पुत्री व चार साल का पुत्र छोड़ गया है। जानकार के मुताबिक मृतक संजीव कुमार उर्फ गुड्डू अपने पीछे सात साल की पुत्री व एक चार साल का पुत्र छोड़ गया। आसपास के लोगों के अनुसार मृतक मिलनसार युवक था। घर में कमाने वाले एक मात्र सदस्य संजीव ही था। संजीव घर का अकेला बेटा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है।

10 मिनट पहले संजीव पुत्री के लिए खरीदी थी दवा

आसपास के लोगों ने बताया कि घटना से ठीक 10 मिनट पहले संजीव अपनी पुत्री के लिए पास के ही मेडिकल शॉप से कुछ दवा खरीदा था। वहां से संजीव सीधे अपनी दुकान आ गया। जैसे ही वह दुकान में बैठा , इसी बीच दो ग्राहक आ गया और पंखा दिखाने को कहा। इसबीच पीछे से चेहरा ढके दो अपराधी भी दुकान में आ धमके और कुछ देर बाद गोली मार दी।

रिपोर्ट-अजित सिंह