रेलवे सेक्टर की कंपनी के हाथ लगा 458 करोड़ रुपये का काम, सरपट भाग रहे शेयर, कीमत 200 रुपये से कम
PSU Stock: सरकारी रेलवे सेक्टर की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के हाथ आज एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया है कि NEEPCO की तरफ से उन्हें 458.14 करोड़ रुपये का काम मिला है।

PSU Stock: सरकारी रेलवे सेक्टर की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के हाथ आज एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया है कि नॉर्थ ईस्टर्न पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) की तरफ से उन्हें 458.14 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम टाटो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स के सिविल वर्क से जुड़ा है। कंपनी का यह काम अरुणाचल प्रदेश में करना है।
इससे पहले मार्च के महीने में कंपनी को ज्वाइंट वेंचर में रेल विकास निगम लिमिटेड से भी काम मिला था।
कंपनी के शेयरों में उछाल
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को काम पिछले हफ्ते मिला था। इस प्रोजेक्ट की जानकारी के बाहर आने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। बीएसई में कंपनी के शेयर 160.05 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद सोमवार को 160.95 रुपये (11.37 बजे तक का आंकड़ा) पर पहुंच गया।
बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 36 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस साल की बात करें यह इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत टूटा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 351.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 134.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,864 करोड़ रुपये का है। बता दें, पिछले 5 साल में इरकॉन इंटरनेशल लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 271 प्रतिशत की तेजी आई है।
2021 में बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
इरकॉन इंटरनेशल लिमिटेड के शेयर 2021 में एक्स-बोनस ट्रेड कर चुके है। कंपनी ने योग्य निवेशकों को तब एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयर इसी साल फरवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। कंपनी ने हर एक शेयर पर 1.65 रुपये का डिविडेंड तब दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)