Tragic Death of Village Head s Daughter-in-law in Deoria Possible Suicide Under Investigation ग्राम प्रधान की बहू का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला शव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Death of Village Head s Daughter-in-law in Deoria Possible Suicide Under Investigation

ग्राम प्रधान की बहू का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला शव

Deoria News - तरकुलवा (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 5 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधान की बहू का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला शव

तरकुलवा (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक महिला ग्राम प्रधान की बहू का शव सोमवार की सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि महिला की इन दिनों तबीयत खराब चल रही थी। तरकुलवा थाना के ग्राम रामपुर धौताल की उषा देवी ग्राम प्रधान हैं। सोमवार की सुबह उनकी बहू सुनीता यादव (32) पत्नी अभिमन्यु बच्चों को भोजन कराने के बाद स्कूल कसया कुशीनगर भेज दी। ससुर रविन्दर यादव दूध लेने तरकुलवा तो पति किसी की पंचायत करने चले गए।

गांव की एक महिला सुबह साढ़े आठ बजे ग्राम प्रधान के घर पहुंची तो देखा कि कोई नहीं है। जब सुनीता के कमरे की तरफ गई तो अवाक रह गई। साड़ी के फंदे से छत की कुड़ी से सुनीता का शव लटक रहा था। यह बात महिला ने तत्काल लोगों को बताई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को नीचे उतारा। ग्राम प्रधान का कहना है कि सुनीता की तबीयत छह माह से खराब चल रही थी। इसके चलते ही वह परेशान थी। थाना प्रभारी सदानंद यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।