4 experts are bullish on these 6 stocks below rs 100 giving advice to buy ₹100 से कम के इन 6 शेयरों पर 4 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, दे रहे खरीदने की सलाह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़4 experts are bullish on these 6 stocks below rs 100 giving advice to buy

₹100 से कम के इन 6 शेयरों पर 4 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, दे रहे खरीदने की सलाह

Stocks to Buy Under Rs 100: कमर्शियल सिन बैग्स, लोटस आई हॉस्पिटल, शिवा सीमेंट, मुकंद, पैसालो डिजिटल और रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (आरबीए)

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
₹100 से कम के इन 6 शेयरों पर 4 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, दे रहे खरीदने की सलाह

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने आज के लिए 100 रुपये से कम के 6 इंट्राडे शेयरों की सलाह दी है। इनमें कमर्शियल सिन बैग्स, लोटस आई हॉस्पिटल, शिवा सीमेंट, मुकंद, पैसालो डिजिटल और रेस्टोरेंट ब्रांड्स ब्रांड्स एशिया (आरबीए) शामिल हैं।

सुमित बगाड़िया के इंट्राडे स्टॉक

कमर्शियल सिन बैग: 91.38 रुपये में खरीदें, टार्गेट 98 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 88.18 रुपये पर लगाएं।

लोटस आई हॉस्पिटल : 81.49 रुपये में खरीदें, टार्गेट 87.19 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 78.63 रुपये पर लगाना न भूलें।

महेश एम ओझा के शेयर

शिवा सीमेंट: 30.50 रुपये से 31 रुपये में खरीदें, टार्गेट 32 रुपये, 34 रुपये, 36 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 28.80 रुपये पर लगाकर रखें।

मुकंद: 98 रुपये से 99 रुपये में खरीदें, टार्गेट 102 रुपये, 105 रुपये, 110 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 96 रुपये पर लगाना न भूलें।

सुगंधा सचदेवा का शेयर

पैसालो डिजिटल: 32.30 रुपये में खरीदें, टार्गेट 34.30 रुपये का रखें, स्टॉप लॉस 31.50 रुपये पर लगाकर चलें।

अंशुल जैन का आज का इंट्राडे शेयर

आरबीए: 83 रुपये में खरीदें, टार्गेट 88 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 81 रुपये पर लगाना न भूलें।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच इन 8 शेयरों पर आज लगा सकते हैं दांव

भारत-पाक तनाव से बाजार में तेज हलचल के आसार

घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, विदेशी संस्थागत निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी।

विश्लेषकों ने कहा कि कई वैश्विक और घरेलू घटनाक्रमों की वजह से यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा। निवेशकों की निगाह शुल्क युद्ध और पाकिस्तान के साथ भू-राजनीतिक तनाव से संबंधित घटनाक्रमों पर रहेगी। वृहद आर्थिक मोर्चे पर निवेशक एचएसबीसी कंपोजिट पीएमआई और सेवा पीएमआई आंकड़ों पर नजर रखेंगे। वैश्विक मोर्चे पर, फेडरल रिजर्व के सात मई को घोषित होने वाले ब्याज दर के निर्णय पर सभी की निगाह रहेगी।

बड़ी कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

सप्ताह के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन सहित कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर शुल्क और व्यापार से संबंधित घटनाक्रमों पर निवेशकों की निगाह रहेगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 307.35 अंक या 1.27 प्रतिशत के लाभ में रहा।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।