5 दिन से बंद पड़ा है यह शेयर, नहीं हो रही कोई ट्रेडिंग, ₹19 है भाव, सालभर से कर रहा था मालामाल
Penny stock: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जिनका रिटर्न बेहद ही शानदार रहा है।

Penny stock: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जिनका रिटर्न बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि, इस तरह के स्टॉक में अस्थिरता के चलते दांव लगाना जोखिम भरा होता है। आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक- टपरिया टूल्स (Taparia Tools Ltd) का है। टपरिया टूल्स के शेयरों की ट्रेडिंग वर्तमान में सस्पेंड है। इसमें अंतिम बार पिछले महीने 25 अप्रैल को ट्रेडिंग हुई थी। कंपनी के शेयर इस दिन 5% तक चढ़कर 19.01 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर बीएसई की निगरानी में हैं।
सालभर में 370% का रिटर्न
बता दें कि टपरिया टूल्स के शेयर पिछले एक साल में 370% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पिछले छह महीने में यह शेयर 117% और इस साल YTD में अब तक इसमें 90% तक की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि, वर्तमान में पिछले पांच कारोबारी दिन में इसमें ट्रेडिंग नहीं हुई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 19.01 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 3.88 रुपये है।
कंपनी का कारोबार
टपरिया टूल्स फोर्जिंग, मशीन शॉप, हीट ट्रीटमेंट, पॉलिशिंग और निकल क्रोम प्लेटिंग की मैन्युफैक्चरिंग में शामिल है। कंपनी एमआईडीसी सतपुर, नासिक में स्थित अपने कारखाने में लोहे और स्टील के जाली लेख, फोर्जिंग और ट्रेडेड हैंड टूल्स, मोटर वाहन भागों के निर्माण में सक्रिय है। यह नए उत्पादों, डिजाइनों, प्रक्रियाओं, सामग्रियों, मशीनों, औजारों आदि को विकसित करने की योजना बना रही है। टपरिया टूल्स लिमिटेड 0.00 के ऋण-से-इक्विटी अनुपात के साथ कर्ज फ्री कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 28.85 करोड़ रुपये का है।