mp weather update speedy winds and rain with hailstorm in many districts मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश, ओले भी गिरे; कल कैसा रहेगा मौसम?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp weather update speedy winds and rain with hailstorm in many districts

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश, ओले भी गिरे; कल कैसा रहेगा मौसम?

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर ऑरेंज जबकि कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 5 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश, ओले भी गिरे; कल कैसा रहेगा मौसम?

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश वाला मौसम देखा जा रहा है। इस दौरान ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान महाकौशल अंचल और पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर ऑरेंज जबकि कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, खंडवा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं इंदौर में गरज-चमक और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे निचले इलकों में पानी जमा हो गया। उज्जैन में रविवार दोपहर तक तेज गर्मी रही लेकिन बाद में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। शाम को करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

देवास में रविवार शाम को मौसम अचानक बदल गया। शाम को करीब 5 बजे ओले गिरे। इसके बाद रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज आंधी भी देखी गई। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई क्षेत्रों में तार टूटने और फाल्ट के कारण बिजली घंटों तक ठप रही।

खबर अपडेट हो रही ह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।