मृदा नमूना एकत्रीकरण को प्रत्येक ब्लाक के 20-20 गांव चयनित
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर, शासन स्तर से 20-20 गांवों का चयन कर मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया है। डिप्टी डायरेक्टर कृषि के अनुसार, 14,000 मृदा नमूनों का लक्ष्य...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस पर जिले के प्रत्येक ब्लाक में 20-20 गांव का चयन मृदा नमूना एकत्रीकरण को शासन स्तर से किया गया है। डिप्टी डायरेक्टर कृषि ने बताया है कि इसमें जोत आधारित कुल 14 हजार मृदा नमूना एकत्रीकरण और विष्लेषण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस कार्य को कृषि विभाग के कार्मिकों की ओर से पूरा किया जायेगा। आवंटित लक्ष्य का 70 फीसदी खरीफ सत्र और 30 फीसदी रवी सत्र मे पूरा किया जायेगा। चयनित ग्राम पंचायत की जानकारी राजकीय कृषि बीज भंडार और क्षेत्रीय कर्मचारी से की जा सकती है। उन्होंने बताया कि चयनित ग्राम पंचायत के लोग क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर अपने अपने खेत से मृदा नमूना अवश्य संकलित करायें जिससे उसका परीक्षण कर निशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि अन्य किसान भी अपने अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण निर्धारित शुल्क जमा करते हुए क्षेत्रीय परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।