Police Unable to Trace Kidnapper Who Escaped Custody After 48 Hours हिरासत से आरोपी फरार, उसकी मां को किया चालान, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Unable to Trace Kidnapper Who Escaped Custody After 48 Hours

हिरासत से आरोपी फरार, उसकी मां को किया चालान

Balia News - भीमपुरा में अपहरण के आरोपी सलमान उर्फ फरीदन नट हिरासत से फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार कर चालान किया है। किशोरी 22 अप्रैल को लापता हुई थी और 29 अप्रैल को बेंगलुरु में बरामद की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 5 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
हिरासत से आरोपी फरार, उसकी मां को किया चालान

भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। हिरासत से फरार अपहरण के आरोपी का पुलिस 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस ने आरोपी की मां को पकड़कर चालान कर दिया है। हालांकि इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। इलाके के एक गांव की किशोरी 22 अप्रैल को संदिग्ध हाल में लापता हो गयी। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने 25 अप्रैल को मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा (लखनी) निवासी सलमान उर्फ फरीदन नट के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी बीच उसके पिता को लड़की के बंगलुरू में होने की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को अवगत कराया।

29 अप्रैल को थाने के पुलिसकर्मी वाराणसी से हवाई जहाज से बेंगलुरु पहुंचे। वहां पर जवानों ने किशोरी को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपी को पकड़ लिया। दोनों को ट्रेन से साथ लेकर दो मई को पुलिस थाने पर पहुंच गयी। इसके बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया, जबकि आरोपी को हवालात में बंद कर दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार को ही आरोपी सलमान किसी प्रकार पुलिस को झांसा देकर भागने में कामयाब हो गया। लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को दबाती रही, लेकिन किशोरी के पिता ने बेंगलुरु में ऑटो में सवार तथा थाने पर पहुंचने के बाद बनायी गयी वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद हलचल मच गयी। पुलिस ने रविवार को आरोपी की मां सोनी पत्नी शमीम को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस सम्बंध में एसओ मदन पटेल का कहना है कि मुकदमें में वांछित महिला को पकड़ा गया है, जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने हवालात से आरोपी के भागने की घटना से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।