हाईवा की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर पकड़तल्ला में दुर्घटना घर में निर्मित अगरबत्ती बेचने कहलगांव

कहलगांव, निज प्रतिनिधि रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर पकड़तल्ला में एनएच 80 पर रविवार की सुबह पांच बजे अनियंत्रित हाईवा के धक्के से साईकिल सवार वृद्ध की उपचार के क्रम में मौत हो गई है। मृतक की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर एकचारी गांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशुन मंडल के रूप में हुई। रसलपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एकचारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बताया कि रामकिशुन मंडल अपने घर में तैयार किया हुआ अगरबत्ती घर से साइकिल पर लेकर बेचने कहलगांव जा रहा था। आमापुर पकड़तल्ला के पास अनियंत्रित ऐश लोड हाईवा ने पीछे से धक्का मार दिया।
हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया। आस-पास के लोगों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची रसलपुर थाना की 112 की टीम गंभीर रूप से घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। रामकिशुन मंडल को एक बेटा और एक बेटी है। पुत्र किशनगंज में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। पुत्री की शादी हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस संदर्भ में एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।