शाम 7.40 में टाटानगर से प्रस्थान करेगी टाटा-चक्रधरपुर मेमू
चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा मेमू ट्रेनों का नया समय सारिणी जारी किया गया है। टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन 19.40 बजे रवाना होगी और 21.30 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी। अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव किए गए...

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली मेमू ट्रेनों का समय सारिणी जारी किया गया है। पैसेंजर से मेमू ट्रेनों के रुप में दब्दील किए जाने के बाद इन ट्रेनों का समय सारिणी में भी चंद बदलाव किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 68009 टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू टाटानगर से 19.40 बजे यानि शाम 7 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आदित्यपुर 19.47 बजे पहुंचेगी और 19.48 बजे खुलेगी। गम्हरिया(19.53-19.54) वीरबांस(20.01-20.02) सीनी (20.08-20.09) महालीमुरुप (08.15-20.16) राजखरसांवां (20.23-2024) बड़ाबांबो (20.35-20.37) और यह ट्रेन चक्रधरपुर 21.30 बजे यानि रात 9. 30 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार हटिया झारसुगुड़ा मेमू हटिया से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और यह 16.35 बजे नुआगांव पहंचेगी।
नुआगांव और झारसुगुड़ा के बीच इस ट्रेन का समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन नंबर 68003 टाटानगर-गुआ मेमू 15.10 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेंगी और यह गुआ 18.50 बजे पहुंचेगी वहीं ट्रेन नंबर 68047 खड़गपुर बहलदा मेमू खड़गपुर से 21,40 बजे प्रस्थान करेगी और 22.40 बजे बहलदा पहुंचेगी। टाटा-बरकाखाना मेमू टाटा नगर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और चांडिल 16.20 बजे पहुंचेगी और 16.22 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का चांडिल से बरकाखाना के बीच समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।