Ajaz Khan Booked for Rape after house arrest controversy actress claimed he promised for marriage एजाज खान पर रेप का केस दर्ज; महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, कहा- मेरे धर्म में…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAjaz Khan Booked for Rape after house arrest controversy actress claimed he promised for marriage

एजाज खान पर रेप का केस दर्ज; महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, कहा- मेरे धर्म में…

एजाज खान हाउस अरेस्ट शो के अश्लील कॉन्टेंट को लेकर बीते कुछ दिनों से विवाद में हैं। अब उन पर एक महिला का यौन शोषण का आरोप भी लगा है। एक्ट्रेस ने उन पर शादी का वादा करके रेप करने का आरोप लगाया है। एजाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
एजाज खान पर रेप का केस दर्ज; महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, कहा- मेरे धर्म में…

हाउस अरेस्ट से कॉन्ट्रोवर्सी में आए एजाज खान के खिलाफ मुंबई में रेप का केस दर्ज हुआ है। एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि एजाज ने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया। महिला का कहना है कि एजाज ने उन्हें काम देने का वादा भी किया था। साथ ही बोला कि उनका धर्म चार शादियां करने की इजाजत देता है। वह उसका पूरा ध्यान रखेंगे। एजाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता सेक्शन 64, 64 (2) (M) और 74 में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

एक्ट्रेस ने लगाए ये आरोप

एक्ट्रेस का कहना है कि एजाज ने उनको ओटीटी शो हाउस अरेस्ट और दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम ऑफर किया था। उसका आरोप है कि शो के प्रोडक्शन के दौरान एजाज ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और लगातार भरोसा देते रहे। एजाज ने शादी का वादा करके 25 मार्च को अपने घर में रेप किया। कुछ दिन बाद दोबारा भरोसा दिलाया कि शादी करेंगे और फिर से एक्ट्रेस का शोषण किया।

ये भी पढ़ें:हाउस अरेस्ट की अश्लील क्लिप्स वायरल, लोगों ने शो को पोर्न बताकर की ऐक्शन की मांग

किया था जिम्मेदारी निभाने का वादा

आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का कहना है कि एजाज ने उनसे कहा कि उनके धर्म में चार शादियां करने की इजाजत है। इसके साथ ही उनकी पूरी जिम्मेदारी लेने का वादा किया। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एजाज खान के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।