कंटेनर की टक्कर के किसान के बेटे और बैलों की मौत
Lakhimpur-khiri News - रजागंज में नेशनल हाईवे 730 पर केशवापुर चौराहे के पास एक कंटेनर की टक्कर से किसान के बेटे नितिन कुमार और उसके दो बैल मारे गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। नितिन को गंभीर अवस्था में सीएचसी ले जाया...

रजागंज। नेशनल हाईवे 730 पर केशवापुर चौराहे के पास कंटेनर की टक्कर से किसान के बेटे और उसके बैलों की मौत हो गई। हादसे के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे केशवापुर निवासी मनोहर का 23 वर्षीय बेटा नितिन कुमार उर्फ फुद्दू बैलों को लेकर खेत में जुताई करने जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे पर केशवापुर चौराहे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे नितिन दूर जा गिरा, दोनों बैलों मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक मय वाहन भाग निकला।
सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने गंभीर घायल नितिन को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रेलवे फाटक के निकट से कंटेनर को पकड़ लिया और उसे नानक पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों बैलों को दफनवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।