मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार
Rampur News - नगर के गांव बादली स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में 29 अप्रैल को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी किया गया सामान, जिसमें कलश और अन्य वस्तुएं...

नगर के निकटवर्ती गांव बादली स्थित मुख्य मुरादाबाद मॉर्ग पर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में पांच दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को चोरी किये गये बाइस किलों के कलश और सामान सहित गिरफ्तार करके चालान की कार्रवाई की है। मुरादाबाद मार्ग स्थित गांव बादली के प्राचीन श्री हनुमाम मंदिर में 29 अप्रैल की रात को चोरी हुई थी। जिसमें हनुमान मंदिर का कलश, एक कमंडल, आधार कार्ड, बैंक की पास बुक सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव भदगंवा निवासी श्री हनुमान मंदिर के पुजारी गंगाधर बाबा ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले में छानबीन कर पुलिस ने गांव बादली तिराहें से गांव जालपुर को जाने बाले मार्ग से गांव बादली निवासी अरुण कुमार, शिवम गौड़, राजपूत अंकित शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पीली धातु का कमंडल रखा था। इनके पास से एक पास बुक, एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया गया कि चोरी का अन्य सामान नगर की एक बर्तन की दुकान बाले के पास है। पुलिस ने बर्तन की दुकान पर पहुंचकर नगर निवासी उस दुकानदार को हिरासत में लेकर उसकी निशान देही पर, उसी की बर्तन की दुकान से प्राचीन श्री हनुमाम मंदिर बादली से उनतीस अप्रैल की रात में चोरी किये गए कलश के छोटे छोटे टुकड़े कट्टे में रखे हुए बरामद किये। पुलिस ने तीन लोगों, एक दुकानदार सहित चारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।