CPI M Commemorates Ambika Mishra s Contribution to Farmers and Laborers सीपीआई (एम) के नेता अंबिका मिश्रा को याद किया, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCPI M Commemorates Ambika Mishra s Contribution to Farmers and Laborers

सीपीआई (एम) के नेता अंबिका मिश्रा को याद किया

Prayagraj News - प्रयागराज में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने पूर्व जिला मंत्री अंबिका मिश्रा की स्मृति सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने उनके जीवन और किसान-मजदूरों के प्रति उनके समर्पण पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
सीपीआई (एम) के नेता अंबिका मिश्रा को याद किया

प्रयागराज। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने पार्टी के पूर्व जिला मंत्री अंबिका मिश्रा की याद में सभा की। शंकर लाल मेमोरियल हाल में शनिवार को आयोजित स्मृति सभा में वक्ताओं ने अंबिका मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अंबिका मिश्रा का जीवन किसान, मजदूर के लिए समर्पित रहा। अंबिका मिश्रा पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे। हरिश्चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में अखिल विकल्प ने संचालन किया। विक्रम सिंह, हीरालाल यादव, रवि मिश्र, खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव बृजलाल भारतीय, सीटू के राज्य सचिव प्रेमनाथ राय, किसान सभा के राज्य कोषाध्यक्ष बाबूराम यादव, भाकपा जिला मंत्री नसीम अंसारी, भाकपा माले के नेता अनिल वर्मा, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ज़ुबैर अंसारी, एसयूसीआई (सी) के नंदलाल गुप्ता, अम्बिका मिश्र के पौत्र दिवाकर, प्रमोद, इविवि के शिक्षक सूर्य नारायण, सुभाष पांडेय, अनन्त बहादुर, एसपी शर्मा, शीतला प्रसाद, सुधीर सिंह, जयलाल सरोज, इंद्रजीत पाल, सुखदेव, गायत्री गांगुली, विकास स्वरूप, भूपेंद्र पांडे आदि सभा को संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।