Three Arrested in Prayagraj for Fatal Scorpio-Bike Collision स्कार्पियो के साथ तीन वांछित गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThree Arrested in Prayagraj for Fatal Scorpio-Bike Collision

स्कार्पियो के साथ तीन वांछित गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज में नवाबगंज थाने की पुलिस ने स्कार्पियो से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रतीक कुमार उर्फ मोनू सरोज को उनके दो साथियों के साथ स्कार्पियो से टक्कर मारकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
स्कार्पियो के साथ तीन वांछित गिरफ्तार

प्रयागराज। नवाबगंज थाने की पुलिस ने बीते दिनों स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में तीन वांछित आरोपियों को खुदा बक्श का पुरा राजा के समीप गिरफ्तार किया। उनके पास से स्कार्पियो भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, बीते 30 अप्रैल को प्रतीक कुमार उर्फ मोनू सरोज निवासी ग्राम मोहरब थाना नवाबगंज अपने दो साथियों के साथ कस्बा नवाबंगज में निमंत्रण में गया था। जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। प्रतीक देर रात लगभग दो बजे अपने दोनों साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में आनापुर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रामेश्वर सरोज, विनोद और राजेश कुमार (सभी निवासी ग्राम बरना थाना हथिगंवा प्रतापगढ़) ने जानबूझकर स्कार्पियो से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

घायल प्रतीक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।