पैमाइश के इंतजार में अटका है गोशाला का निर्माण
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में निराश्रित मवेशियों के लिए गोशाला का निर्माण दो महीने से रुका हुआ है। जमीन की पैमाइश नहीं होने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। स्थानीय किसान परेशान हैं क्योंकि मवेशी फसलों को बर्बाद कर रहे...

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। निराश्रित मवेशियों की बढ़ती संख्या को देख गोशाला बनाने के लिए चिह्नित जमीन की पैमाइश दो महीने बाद भी नहीं हो सकी। टीम बनी लेकिन अब तक वह गांव नहीं पहुंच सकी। इससे गोशाला का निर्माण नहीं शुरू हो पा रहा है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के जसमेढ़ा में निराश्रित मवेशियों को संरक्षित करने के लिए गोशाला का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन चिह्नित की गई और बीडीओ ने एसडीएम जमीन की पैमाइश कराने की मांग की। तत्कालीन एसडीएम लालगंज नैनसी सिंह ने राजस्व टीम गठित कर पैमाइश का निर्देश दिया। यह आदेश तहसील परिसर तक ही सीमित रह गया।
दो महीने बीत गए लेकिन अब तक जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग से तारीख पर तारीख मिल रही है। टीम गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। गोशाला की जमीन फाइनल न होने से निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे आसपास घूम रहे निराश्रित मवेशियों को संरक्षित नहीं किया जा रहा है। ब्लॉक में बनी अन्य गोशालाएं फुल हैं। मवेशियों को रखने की उनमें जगह नहीं है। इसके बाद भी राजस्व विभाग की लापरवाही से समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। निराश्रित मवेशियों से किसान परेशान हैं, उनका कहना है कि मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर दे रहे हैं। फसल को मवेशियों से बचाने के लिए दिन रात जागना पड़ रहा है। कई बार भगाते समय ये मवेशी हिंसक हो जाते हैं और किसानों पर हमला कर घायल कर देते हैं। वहीं सड़क पर मवेशियों के अचानक सामने आने से बाइक सवार आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गोशाला के लिए जमीन चिह्नित कर निर्माण हो जाए तो उन्हें राहत मिलेगी। इनका कहना है जमीन की पैमाइश न होने से निर्माण नहीं शुरू हो पा रहा है। इसके लिए फिर से एसडीएम को सूचना दी जाएगी। जल्द पैमाइश के लिए मांग की जाएगी। विजयशंकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ, रामपुर संग्रामगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।