Suspicious Death of 32-Year-Old Man in Pakribrawan Police Investigation Underway पकरीबरावा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSuspicious Death of 32-Year-Old Man in Pakribrawan Police Investigation Underway

पकरीबरावा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब मोहम्मदपुर मोहल्ले में 32 वर्षीय युवक शकील अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसे घर में मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 5 May 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
पकरीबरावा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत

पकरीबरावां। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब मोहम्मदपुर मोहल्ले में रविवार की दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कौआकोल निवासी शकील अंसारी (32 वर्ष), पिता आयूब अंसारी के रूप में हुई है। वह विगत 8-9 वर्षों से पकरीबरावां के मोहम्मदपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। दोपहर करीब 3 बजे के आसपास परिजनों ने शकील को घर में मृत अवस्था में पाया। तत्काल इसकी सूचना पकरीबरावां थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।

पकरीबरावां इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है। प्रथम दृष्टया कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार युवक काफी शराब भी पीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।