आठ वर्षों में भी पैंगरी इंटर विद्यालय का भवन निर्माण अपूर्ण
वारिसलीगंज, निज संवाददातावारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर पश्चिम स्थित है पैंगरी पंचायत का उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैंगरी का भवन।

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर पश्चिम स्थित है पैंगरी पंचायत का उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैंगरी का भवन। जो ठेकेदार की लापरवाही के कारण आठ वर्ष की लंबी अवधि में भी अपूर्ण पड़ा है। अर्थात विद्यालय के अंदर की फिनिशिंग तथा खिड़की आदि लगाने का कार्य रुका हुआ है। फलतः विद्यालय को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है। जिस कारण पोषक क्षेत्र के विद्यार्थियों का पठन पाठन गांव स्थित मध्य विद्यालय के भवन में जैसे तैसे संचालित किया जा रहा है। विद्यालय में नामांकित करीब डेढ़ सौ विधार्थियों के लिए सरकार द्वारा नौ शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
बावजूद विद्यार्थियों को व्यवस्थित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। विडंबना है कि ठेकेदार की लापरवाही से सरकारी राशि खर्च के बाद भी विद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर स्कूल भवन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जागरूक ग्रामीण अजय प्रसाद बताते हैं कि वर्ष 2017 में एक करोड़ चार लाख रुपए की लागत से कार्य शुरू कराया गया था, जो अब तक अपूर्ण है। बताया जाता है कि स्कूल भवन निर्माण के आठ वर्ष में दो संवेदक के बदलने के बावजूद निर्माण अधूरा पड़ा है। जबकि सरकारी नियमानुसार भवन को दो वर्ष की निर्धारित अवधि में पूर्ण करना था। विद्यालय के अपूर्ण रहने से ग्रामीण अविभावकों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। हालांकि तिमंजिला भवन को बाहर से देखने पर विद्यालय का निर्माण पूर्ण प्रतीत होता है, लेकिन विद्यालय में फर्श, शौचालय, पीने के पानी की मुकम्मल व्यवस्था, क्लास रूम में बेंच डेस्क का निर्माण अपूर्ण है। विद्यालय में चाहरदीवारी नहीं होने से आवारा पशुओं का अड्डा बन रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि शिक्षण कक्ष के कमरे में न तो खिड़की लगी और नहीं किवाड़। शौचालय आदि का भी निर्माण नहीं हो सका। स्कूल के कमरे का अतिक्रमण कर ग्रामीण बिचाली सहित अन्य सामान रखते हैं। मध्य विद्यालय पैंगरी में कराई जा रही पढ़ाई उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं की पढ़ाई मध्य विद्यालय पैंगरी में कराया जा रहा है। जहां दोनों स्कूल के विद्यार्थियों के पठन पाठन कार्य करने में परेशानी होती है। जरूरत है विभागीय स्तर से त्वरित करवाई कर इंटर विद्यालय भवन का अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की, जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा में गुणात्मक सुधार की व्यवस्था पूरी हो सके। इस बाबत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैंरी की प्रभारी प्राचार्य पिंकी कुमारी कहती हैं कि स्कूल के अपूर्ण रहने के वजह से फिलहाल मध्य विद्यालय के दो कमरे में शैक्षणिक कार्य होता हैं, एक में स्मार्ट क्लास तथा दूसरे कमरे में कक्षा संचालित की जाती है। फलतः विद्यार्थियों को पठन पाठन में परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।