अब हर दिन 30 लॉट चावल की करनी होगी आपूर्ति
सीवान जिले में खरीफ सीजन के धान के चावल की आपूर्ति में सुस्ती को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की। खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने मिलरों को गुणवत्ता और वजन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ सीजन में खरीदे गए धान का तैयार चावल आपूर्ति में सुस्ती से जुड़ी खबर 28 अप्रैल को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका असर देखने उसके बाद से देखने को लगातार मिलरहा है। जहां जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तेजी से सीएमआर आपूर्ति का निर्देश जारी किया। वहीं बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने सीएमआर में तेजी लाने के लिए सभी मिलरों एवं सीएमआर एजीएम के साथ शनिवार को गहन समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि हर हाल में ससमय सीएमआर की आपूर्ति करनी होगी।
बैठक के दौरान सहायक प्रबंधकों ने शिकायत की कुछ मिलर चावल की गुणवत्ता और वजन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते परेशानी हो रही है। जिला प्रबंधक ने साफ-साफ निर्देश दिया कि कम वजन और गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं की जाएगी। इसमें अगर कोई मिलर गड़बड़ी करते हैं, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। गौर करने वाली बात है कि जिले में 2283 लॉट चावल की आपूर्ति की जानी है। इसमें अब तक 1150 लॉट चावल अब तक आपूर्ति किया जा सका है। जिला प्रबंधक ने कहा कि प्रतिदिन निबंधित 15 मिलों द्वारा 30 लॉट चावल की आपूर्ति करनी होगी। ताकि शेष सीएमआर आपूर्ति के लिए बचे 44 दिन में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि 15 जून तक ही सीएमआर आपूर्ति के लिए अंतिम समय निर्धारित है। बैठक में मिलरों की ओर से एसटीआर और जगह की व्यवस्था को लेकर जिला प्रबंधक से कही गई। इस पर जिला प्रबंधक ने कहा कि नया गोदाम चार और गोदाम को अधिसूचित करने के लिए भेजा गया गया है। सोमवार तक अधिसूचित हो जाएगी। बैठक में सहायक प्रबंधक आदित्य रंजन, विवेक रंजन, पंकज लाल, आईटी पवन कुमार, विकास कुमार सहित सभी मिलर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।