पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन
भगवानपुर हाट के बनसोही पंचायत के कोड़र गांव में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने इसका आधारशिला रखा। इस भवन का निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से होगा,...

भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड की बनसोही पंचायत के कोड़र गांव में बनने वाले पंचायत सरकार भवन के लिए शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत बनसोही पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। इसका निर्माण हो जाने पर पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। मौके पर एजेंसी के इंचार्ज पंकज सिंह, शंकर कुमार सिंह, श्रीकिशुन महतो, तारकेश्वर महतो, जगरनाथ साह, पाल सिंह, चंदन सिंह, रंजीत सिंह, कुणाल सिंह व अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।