भाजपा के सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी हल्द्वानी पहुंचेंगी
हल्द्वानी में 8 मई को भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान में भाग लेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक की, जिसमें मंडलों की टोलियां बनाई गईं...
हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता भाजपा के वक्फ सुधार जन जागरण अभियान में शिरकत करने 8 मई को भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी हल्द्वानी पहुंचेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में बैठक की। जिसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सम्मेलन की सफलता को आयोजित बैठक में भाजपा नैनीताल के सभी मंडलों की टोलियां बनाई गईं। प्रत्येक मंडल से एक संयोजक व दो सहसंयोजक नियुक्त किए गए। वक्फ जन जागरण अभियान के कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि 8 मई को हल्द्वानी में वक्फ जन जागरण अभियान के तहत हजारों की संख्या में लोगों के साथ भव्य सम्मेलन होगा।
सम्मेलन को भाजपा की तेज तरार नेत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी संबोधित करेंगी। सांसद अजय भट्ट समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, मेयर व वक्फ जन जागरण प्रभारी गजराज बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महबूब हसन बंजारा, जिला संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, सहसंयोजक अली नकवी, प्रताप सिंह रैक्वाल, कार्तिक हर्बोला, अलका जीना, विनोद जायसवाल, प्रमोद बोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।