मैट्रिक-इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 220 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
(युवा पेज)द्र पर कदाचार का मामला सामने नहीं आया है। ना किसी परीक्षार्थी पर कदाचार को लेकर कार्रवाई की गई है। मैट्रिक परीक्षा में उच्च विद्यालय

सासाराम, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय के आठ केंद्रों पर चल रही मैट्रिक-इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मैट्रिक परीक्षा पांच केंद्रों पर और इंटर की परीक्षा तीन केंद्रो पर चल रही है। आठ केंद्रों पर कुल 220 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। मैट्रिक परीक्षा में कुल 204 परीक्षार्थी आज परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जबकि इंटर की परीक्षा में कुल 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। डीईओ मदन राय ने बताया कि सभी आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। किसी परीक्षा केंद्र पर कदाचार का मामला सामने नहीं आया है। ना किसी परीक्षार्थी पर कदाचार को लेकर कार्रवाई की गई है।
मैट्रिक परीक्षा में उच्च विद्यालय, रामेश्वरगंज केंद्र पर 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। रमा जैन बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 55, संत शिवानंद अकादमी केंद्र पर 38 मध्य विद्यालय तकिया परीक्षा केंद्र पर 32 एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी परीक्षा केंद्र पर 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जबकि इंटर की परीक्षा में शंकर उच्च विद्यालय तकिया परीक्षा केंद्र पर 11 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में चार एवं उच्च विद्यालय, चौखण्डी पथ में मात्र एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।