BJP Celebrates Maharana Pratap Jayanti with Grand Event in Patna भाजपा का राणा भामा सम्मेलन नौ को, शेखावत शामिल होंगे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Celebrates Maharana Pratap Jayanti with Grand Event in Patna

भाजपा का राणा भामा सम्मेलन नौ को, शेखावत शामिल होंगे

भाजपा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाने जा रही है। पटना के बापू सभागार में नौ मई को राणा भामा सम्मेलन होगा, जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। रक्षा मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा का राणा भामा सम्मेलन नौ को, शेखावत शामिल होंगे

भाजपा की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। इसको लेकर पटना के बापू सभागार में नौ मई को राणा भामा सम्मेलन होगा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में इसमें शामिल होंगे। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत बिहार के सभी मंत्री भी शामिल होंगे।

कहा कि सम्मेलन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले से लोग पहुंचेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राणा रणधीर सिंह, जनक सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, व्यास सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, अमृता भूषण राठौर, जिला प्रभारी राजकुमार सिंह, मीडिया पैनलिस्ट राजेश सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।