Strong Winds in Banda Disrupt Electricity Supply and Weather Alert Issued 20 किलोमीटर की रफ्तार से जली हवा ने झकझोरा, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsStrong Winds in Banda Disrupt Electricity Supply and Weather Alert Issued

20 किलोमीटर की रफ्तार से जली हवा ने झकझोरा

Banda News - 20 किलोमीटर की रफ्तार से जली हवा ने झकझोरा20 किलोमीटर की रफ्तार से जली हवा ने झकझोरा20 किलोमीटर की रफ्तार से जली हवा ने झकझोरा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 6 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
20 किलोमीटर की रफ्तार से जली हवा ने झकझोरा

बांदा। संवाददाता। सूरज ढलने से पहले 20 किलोमीटर की रफ्तार से करीब 15 मिनट चली तेज हवा ने टीन-टप्पर और पेड़ों को झकझोर दिया। वहीं, बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लड़खड़ा गई। हवा के शांत होने पर आपूर्ति बहाल हुई। मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट किया था। सोमवार शाम जनपद में आंधी तो नहीं आई, पर हवा की रफ्तार तेज रही। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में मौसम विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश शाह ने बताया कि रविवार शाम से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिस वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से करीब 13 मिनट तक तेज हवा चली। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बताया कि आईएमडी से जनपद में अलर्ट है। अगले दो दिन तेज हवा, मेघगर्जन या फिर आंधी की आशंका है। स्टेशन रोड और भूरागढ़ फीडर से बिजली गुल शाम को स्टेशन रोड में काम चलने के कारण फीडर से जुड़े इलाकों की बत्ती गुल रही है। यही स्थिति भूरागढ़ फीडर से जुड़े इलाकों की रही। देर शाम तक फीडर से जुड़े क्षेत्र में लाइट गुल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।